IPL 2021 has been great for Royal Challengers Bangalore's fast bowler Harshal Patel. Harshal Patel has so far taken 26 wickets in the current season. Harshal Patel took three wickets against Rajasthan on Wednesday. Along with this, Harshal achieved a big achievement in IPL while playing for RCB. He has become the highest wicket-taker for RBC in a season.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)के तेज गेंदबाद हर्षल पटेल (Harshal Patel) के लिए आईपीएल 2021 (IPL 2021) शानदार रहा है. हर्षल पटेल मौजूदा सीजन में अब तक 26 विकेट ले चुके हैं. बुधवार को राजस्थान के खिलाफ हर्षल पटेल ने तीन विकेट ले लिए. इसके साथ ही हर्षल ने आरसीबी (RCB) के लिए खेलते हुए आईपीएल में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. वो एक सीजन में आरबीसी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
#IPL2021 #HarshalPatel #RCB